श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। नंद ग्राम के हिंडन विहार स्थित बालाजी धाम मंदिर के महंत द्वारा आत्मदाह की कोशिश किए जाने पर हंगामा खड़ा हो गया। इस घटना से स्थानीय पुलिस प्रशासन में भी हडक़ंप मच गया। महंत द्वारा कुछ व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए गए जिसके उपरांत वहां उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। घटनास्थल पर एसपी सिटी के पहुंचने पर तथा 2 दिनों के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देने पर विहिप कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत किया गया। जानकारी के अनुसार पिछले शनिवार को रात के लगभग 10:30 बजे हिंडन विहार निवासी शिवम मंदिर के पास अपने मोबाइल पर तेज आवाज में गाने सुन रहा था । महंत मछिंद्र पुरी तथा उनके अनुयायियों द्वारा मना किए जाने पर भी जब शिवम नहीं माना तो शिवम के साथ हाथापाई की गई थी। इस पर कुछ लोगों ने बीच-बचाव किया तथा शिवम को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। शिवम की तहरीर पर नंद ग्राम पुलिस द्वारा महंत तथा उनके अनुयायियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था । मंगलवार को महंत तथा उनके अनुयायियों द्वारा हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया था। सूत्रों के अनुसार इसी पाठ के दौरान महंत द्वारा स्वयं पर पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह का प्रयास किया गया था। घटना की सूचना पाने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन में हडक़ंप मच गया। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन के साथ-साथ माहौल को शांत करने की भरपूर कोशिश की जा रही है।
बालाजी धाम मंदिर के महंत ने किया आत्मदाह का प्रयास
