नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में भारी बारिश का कहर जारी है तो वहीं कई राज्य उमस भरी गर्मी झेल रहे हैं। कई दिनों से गर्मी में जी रहे राजधानी के लोगों को मंगलवार सुबह कुछ राहत मिली। दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार को बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान था कि दिल्ली समेत हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में 27 जुलाई को बारिश होगी। यूपी-बिहार में भी मौसम करवट लेने वाला है। आईएमडी बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है। बिहार में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना है। वहीं यूपी के कई जिलों में सावन के शुरू होते ही झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड के कुछ जिलों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। यहां भारी से बहुत भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में जोरदार बारिश : यूपी-बिहार में अलर्ट
