नई दिल्ली। भारत से यूएई जाने वाली फ्लाइट दो अगस्त तक बंद रहेगी। नेशनल कैरियर एतिहाद एयरवेज ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। खलीज टाइम्स ने एतिहाद एयरवेज के गेस्ट रिलेशन के हवाले यह जानकारी दी है। इसके मुताबिक यूएई के अधिकारियों के निर्देश के बाद इस तारीख को आगे भी बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि कोरोना के बाद से विभिन्न देशों ने अपने यहां आने वाली उड़ानों पर रोक लगा रखी है। हालांकि कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद अलग-अलग देश अब छूट भी जारी करने लगे हैं।
दो अगस्त तक यूएई ने भारत से आने पर लगाया बैन
