श्यामल मुखर्जी गाजियाबाद। जनपद के वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों की समस्याओं का अवलोकन कर उनका निस्तारण किया गया। वाणिज्य कर सभागार में एडिशनल कमिश्नर अरविंद कुमार द्वारा जिले के समस्त व्यापार संगठनों की बैठक आयोजित की गई जिसमें व्यापारियों को होने वाली कठिनाइयों पर विस्तृत चर्चा की गई । व्यापारियों द्वारा वर्णित सभी समस्याओं को अधिकारियों द्वारा ध्यान पूर्वक सुना गया तथा एक-एक कर सूचीबद्ध तरीके से उनका निस्तारण भी किया गया। व्यापारियों द्वारा यह तथ्य सामने रखा गया कि वर्तमान में एस आई बी रेड, निर्धारित समय अनुसार जीएसटी ना जमाॠ करवाए जाने के कारण व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन को ब्लॉक किया जाना तथा जीएसटी पोर्टल पर आए दिन आने वाली समस्याओं से अधिकारियों को अवगत करवाया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में सर्वश्री आई पी तिवारी, रामप्रवेश, यू एस दुबे, भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष उदित मोहन गर्ग, एडवोकेट अमन अग्रवाल तथा अन्य उपस्थित रहे ।
व्यापारियों की समस्याओं का किया समाधान
