जाना है हिमाचल तो लगवाइये कोविड वैक्सीन

शिमला। हिमाचल प्रदेश और कुछ अन्य पर्यटक स्थलों पर जुट रही भीड़ ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता जरुर बढ़ा दी है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य में आने वाले पर्यटकों से कहा है कि वो वैक्सीन लगवा कर ही राज्य में आए। दरअसल राज्य में बढ़ते कोविड-19 केसों को देखते हुए यहां कैबिनेट ने फैसला किया है कि निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाने वालों को ही राज्य में एंट्री मिलेगी। इसका अलावा जिन लोगों ने वैक्सीन ले ली है उन्हें भी राज्य में एंट्री मिलेगी।
न्यूज एजेंसी से बातचीत में राज्य के सीएम ने कहा कि ‘कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं। कैबिनेट ने तय किया है कि आरटी-पीसीआर निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट लाने वालों को ही एंट्री दी जाएगी और जिन लोगों ने वैक्सीन लिया है उन्हें एंट्री दी जाएगी। कैबिनेट की अगली बैठक 10 अगस्त को होगी।’ इस बातचीत में मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में कोविड-19 को देखते हुए कुछ प्रतिबंधों को भी बढ़ाया जाएगा ताकि इन केसों को नियंत्रित किया जा सके। सीएम ने कहा कि कोरोना के केसों का बढऩा चिंता का विषय है।