यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

डेस्क। यूपी के कई जिलों में सात और आठ अगस्त को भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि दोनों दिन उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश हो सकती है। पांच और छह अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछेक स्थानों पर भारी वर्षा होने का अनुमान जताया गया है। बीते चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में कहीं हल्की बारिश हुई तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। राज्य में सबसे अधिक दो-दो सेण्टीमीटर बारिश बहराइच के कतर्नियाघाट, सहारनपुर, बहराइच के नानपारा में रिकार्ड की गयी। इसके अलावा महाराजगंज के त्रिमोहिनीघाट, निचलौल, सहारनपुर के मनिहारन में एक-एक सेण्टीमीटर बारिश दर्ज की गयी। इस बदली-बारिश की वजह से झांसी, आगरा, मुरादाबाद, नजीबाबाद में दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी। यह सामान्य से कम रहा।