बिहार-यूपी में 9 अगस्त तक भारी बारिश

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत कई इलाकों में शुक्रवार को भारी बारिश होगी और इस मूसलाधार बारिश का सिलसिला 9 अगस्त तक चलता रहेगा। आईएमडी ने गुरुवार को कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में व्यापक से भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा बारिश के बाद उमस भरी गर्मी झेल रही दिल्ली के लिए कोई बड़ी राहत नहीं है, यहां कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में अगले 5 दिन बादलों के जमकर बरसने की संभावना है। वहीं राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी जताई गई है।