महिला आयोग ने बच्चों व महिलाओं के कल्याण को लेकर बैठक कर की सुनवाई

दिनेश जमदग्नि, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम के द्वारा महात्मा गांधी सभागार कलेक्ट्रेट गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के जागरूकता शिविर, महिलाओं के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं व महिला उत्पीडऩ/सुरक्षा संबंधी प्रकरणों पर समीक्षा बैठक/ महिला जनसुनवाई की गई। जागरूकता शिविर समीक्षा बैठक जनसुनवाई में महिला आयोग अध्यक्ष का जिलाधिकारी द्वारा पौधा बैठकर उनका स्वागत किया गया। स्वागत संबोधन करते हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं एवं बालकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं इन योजनाओं में जनपद की प्रगति से अवगत कराया गया। इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद गाजियाबाद में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना अंतर्गत किए जा रहे अभिनव प्रयास सक्षम नेस्टिंग डॉल्स एवं “निरा” कॉटन पैड्स के संबंध में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि द्वारा सक्षम नेस्टिंग डॉल्स का अनावरण किया गया एवं 5 बालिकाओं इरिसा सिंह, यूवरागी, ऐश्वर्या टटोरिया, ओजस्वी सिंह कासवी चौधरी को सक्षम नेस्टिंग डॉल्स भेंट की गई और उन्हें भविष्य में आगे बढऩे एवं परिवार का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी गई। स्वयं सहायता समूह की 10 एवं अन्य 10 महिलाओं को “निरा” कोटन पैड्स का वितरण किया गया एवं सहायता समूह को कॉटन पैड्स की धनराशि रुपए 12000 एवं कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फर्म की धनराशि रुपए 5:30 लाख के डमी चेक का वितरण किया गया। महिला आयोग अध्यक्ष उत्तर प्रदेश द्वारा बेटी का नाम घर की शान कार्यक्रम के अंतर्गत 5 अभिभावकों को उनकी बेटी के नाम की नेमप्लेट भेंट की गई। राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश में जनपद गाजियाबाद की लंबित 41 शिकायतों में महिला जनसुनवाई में उपस्थित 11 महिलाओं के प्रकरणों पर भी सुनवाई की गई एवं उनकी समस्याओं को मानवीय आधार एवं कानून के अंतर्गत त्वरित निस्तारण हेतु पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा की गई एवं योजना में जनपद द्वारा प्रदेश में सहारनपुर के बाद सर्वाधिक बच्चों के चिन्हांकन किए जाने पर जिला प्रशासन की सराहना की गई। योजना में कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए या अपने माता-पिता में से किसी एक को खो देने वाले बालकों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में 339 बालकों का चिन्हांकन एवं 240 का सत्यापन एवं 100 बालकों को सहायता उपलब्ध कराने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में राकेश कुमार सिंह जिला अधिकारी, अस्मिता लाल मुख्य विकास अधिकारी, नेहा रुंगटा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, विकास चंद्र जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चौधरी, जिला विद्यालय निरीक्षक ज्योति दीक्षित, अपर चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी के साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।