घर की छतों पर मोबाइल टावर लगाने पर आक्रोश

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । मोबाइल टावरों से फैलने वाले रेडिएशन के कारण होने वाली बीमारियों की वजह से जनपद में कई बार जनता द्वारा इसके खिलाफ आवाज उठाई जा चुकी है। इस सिलसिले में मोबाइल टावर एंड इंफ्रा प्रोवाइडर एसोसिएशन के साथ जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा एक बैठक की गई । कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित इस बैठक में विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों के अलावा त्रष्ठ्र बिजली विभाग नगर निगम उद्यान विभाग आवास विकास सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी सम्मिलित हुए। इसमें जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न आरडब्लूए से सुझाव मांगे गए थे जिनके द्वारा घर की छतों पर मोबाइल टावर लगाने का पुरजोर विरोध किया गया था। आरडब्ल्यूए के सदस्यों का कहना था कि घर की छतों पर लगाए गए इन मोबाइल टावरों से 24 घंटे रेडिएशन रिकॉर्डिंग तरंगे निकलती रहती हैं जो 10 मीटर की दूरी तक रहने वाले इंसानों को प्रभावित कर सकती है । इस बैठक में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता पंकज जीडीए के टाउन प्लानर रतन शाह उद्यान अधिकारी भारती आवास विकास के अधिशासी अभियंता उमा नाथ शुक्ला नगर निगम के अधिशासी अभियंता प्रमोद कुमार तथा आरडब्ल्यूए फेडरेशन एवं फ्लैट ओनर्स फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी आदि उपस्थित रहे।