बलिया। जिले के बैरिया थानाक्षेत्र में अलग अलग घटनाओं में एक मजदूर सहित दो लोगों की गंगा नदी के बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बैरिया थानाक्षेत्र के दया छपरा गांव में अरुण कुमार नामक मजदूर का शव बुधवार देर शाम गंगा नदी के बाढ़ के पानी में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वह पिछले चार दिन से लापता था, अरुण चिंतामणि राय के टोला पांडेयपुर गांव का निवासी था।
उधर बैरिया थानाक्षेत्र के गोपालपुर गांव में गंगा की बाढ़ के पानी में गिर कर डूब जाने से जगदम्बा चौबे (58) की बुधवार मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पातल भेज दिया है। इस बीच जिले के दोकटी थानाक्षेत्र के शिवपुर कपूर दियर के लगनटोला गांव में बृहस्पतिवार सुबह बाढ़ से घिरे रहने और लगातार बारिश से घर की ईंट की दीवार गिरने से उसमें सोए पूर्णमासी (40), अनन्या (05) और सत्यम (01) घायल हो गए। ईंट को हटाकर घायलों को निकाला गया,घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना के समय परिवार घर में सोया हुआ था।
बलिया में गंगा नदी में डूबने से दो की मौत
