विपक्ष पर बरसे मोदी के 7 मंत्री

नई दिल्ली। राज्यसभा में लगातार कई दिनों तक हुए हंगामे की लड़ाई अब सडक़ पर आ गई है। एक तरफ विपक्षी दलों ने मार्च निकाला तो वहीं केंद्र सरकार के 7 मंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्ष पर हमला बोला है। राज्यसभा के नेता सदन पीयूष गोयल ने कहा कि हम बेहद दुख के साथ यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ सांसदों ने मंत्री के हाथों से जब पर्चे छीन लिए और उन्हें सस्पेंड किया गया तो हमारा कहना था कि आप माफी मांग लो। इस पर भी उन्होंने माफी से इनकार कर दिया। पीयूष गोयल ने कहा, ‘विपक्ष के सांसदों ने बेंचों पर खड़े होकर हंगामा किया। यही नहीं एक सांसद ने तो रूल बुक ही चेयर पर फेंक दी थी। यदि उस समय कोई चेयर पर होता तो कुछ भी हो सकता था। नीचे सेक्रेटरी जनरल बैठते हैं, उन पर भी लग सकती थी। इससे न सिर्फ कोई घायल होता बल्कि कुछ भी हो सकता था। यह एक तरह का कातिलाना हमला था। उन्होंने कहा कि 6 सांसद कांच तोडक़र जबरन सदन में घुसे थे। पीयूष गोयल ने कहा कि विपक्ष के सांसदों ने एक महिला मार्शल पर भी हमला कर दिया। हम पूरे विपक्ष की निंदा करते हैं कि उनकी मंशा सदन की गरिमा गिराने की रही है। उनकी मंशा थी कि सदन को चलने न दिया जाए।