साधू पर हमले के विरोध में बजा घंटा,घडिय़ाल,शंख: हुआ प्रदर्शन

दिनेश जमदग्नि, गाजियाबाद। जिला गाजियाबाद में डासना के प्राचीन देवी मंदिर में मंगलवार की सुबह एक साधु की हमलावरों ने हत्या करने के इरादे से उनका गला रेत दिया व पेट पर धारदार हथियार से वार करके उन्हेंं मरणासन्न कर दिया है। इस घटना से गाजियाबाद की श्रद्धालु जनता व मंदिरों के पुजारियों व साधु-संतों में जबर्दस्त आक्रोश है। इस घटना को लेकर परमार्थ समिति एवं अखिल भारत हिन्दू महासभा के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर बुधवार को गाजियाबाद के समस्त मंदिरों के पुजारियों व संतों ने शंख,घंटा, घडिय़ाल व चिमटा बजाकर विरोध किया।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान व परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने संयुक्त बयान में कहा कि थाना मसूरी क्षेत्र के डासना देवी मंदिर में मंगलवार प्रात: मंदिर परिसर में सो रहे साधु नरेशानंद पर हुए कातिलाना हमले के बाद मंदिर के सेवकों व हिंदू भक्तों को जबर्दस्त आघात पहुंचा है। आज हम हिंदूवादी संगठन शंख घडिय़ाल बजाकर विरोध प्रकट कर रहे हैं । मंगलवार प्रात: करीब 3:30 बजे नरेशानंद पर कातिलाना हमला हुआ लेकिन पुलिसकर्मी सहित किसी को भनक नहीं लगी। नरेशानंद जब हमले के बाद पुलिस कर्मियों की तरफ दौड़ कर आए तब वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों ने देखा कि नरेशानंद के गले से खून बह रहा था और उनके पेट पर हाथ रखा हुआ था। शायद हमलावरों ने वहीं पर मंदिर परिसर में सोये हुए यति नरसिंहानंद सरस्वती की हत्या का प्रयास किया होगा। अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वाधान में हम महामहिम राष्ट्रपति जी से अनुरोध करते हैं कि सभी मंदिरों की सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं और मंदिर में रह रहे मुख्य पुजारी मठाधीश व साधु संतों की रक्षा हेतु भी सुरक्षा प्रदान की जाए जिससे हमारे मठ मंदिरों में साधु-संतों की रक्षा हो सके।
शर्मा व अग्रवाल ने अपने बयान में कहा कि आज हिंदुत्व खतरे में पड़ता दिखाई दे रहा है नरेशानंद पर हुए हमले का इसका जीता जागता प्रमाण है। उससे पहले यति नरसिंहानंद सरस्वती पर हत्या का प्रयास जारी है, हमले का प्रयास हुआ है, हो सकता है कि यह हत्या का प्रयास यती नरसिंहानंद के लिए हो। इसी प्रयास में नरेशानंद पर हमला हुआ है। अखिल भारत हिंदू महासभा यह मांग करती है कि मंदिर परिसर में हुए साधु-संतों पर हमले के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कारागार के अंदर डाल दिया जाए और सख्त से सख्त कानूनी सजा दिलवाने का प्रावधान सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान,परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल, प्रशांत शर्मा दीपक पांडे, अनमोल शर्मा, कीरत मिश्रा, पारस शर्मा, आयुषी शर्मा, अविनाश तिवारी, इंद्रेश तिवारी, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र तिवारी, आरती शर्मा, एमएस तोमर, जितेंद्र भटनागर, अमरपाल सिंह, अमन कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, नवनीत शर्मा आदि उपस्थित थे।