पालघर में 8 लाख की अवैध शराब जब्त

पालघर (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र के आबकारी विभाग ने राज्य के पालघर जिले में लगभग आठ लाख रुपये मूल्य की, भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की है। इस संबंध में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
विभाग के पालघर संभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को तलासरी के पास दुबलपाड़ा बस्ती में एक चौकी पर इसे जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से इसकी कथित तौर पर तस्करी की जा रही थी। उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई की ओर जा रहे एक वाहन से विभिन्न ब्रांड की 1,488 आईएमएफएल बोतलें और बीयर टिन का भंडार जब्त किया गया। जांच में पाया गया कि महाराष्ट्र में इसे बेचने की अनुमति नहीं थी। 19 वर्षीय चालक विशाल डुबला को मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पालघर के तलासरी थाने में आरोपी के खिलाफ महाराष्ट्र मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था।