हरीश रावत ने जताया एसिड अटैक का खतरा: सुरक्षा बढ़ी

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने खटीमा से शुरू होने वाली कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन क्षेत्र में एसिड अटैक की आशंका जताई है। इसको लेकर उन्होंने गुरुवार की देर रात एक ट्वीट भी किया था। उन्होंने खतरे का अंदेशा जताते हुए कहा है कि सूत्रों से मिली सूचना के तहत कुछ लोग स्याही में तेजाब मिलाकर उसे कांग्रेस के नेताओं पर फेंकने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो उत्तराखंड की राजनीति पर धब्बा होगा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा, राजनीति में प्रतिस्पर्धा, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा, वैचारिक प्रतिस्पर्धा और लोगों के लिए काम करने की प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। लेकिन अगर कुछ लोग छात्रों के एक समूह या अन्य को भडक़ाते हैं तो यात्रा के दौरान ये लोग कांग्रेस नेताओं पर तेजाब से हमला करेंगे। इससे न केवल नए निचले स्तर पर पहुंचेगा बल्कि उत्तराखंड की राजनीति पर भी एक बड़ा धब्बा होगा।