लखनऊ। यूपी में तेजी से घट रहे कोरोना केस के कारण लगातार छूट मिलने का सिलसिला जारी है। सीएम योगी ने रविवार को शादी समारोह में शामिल होने वाली संख्या में बढा़ेत्तरी का आदेश दिया है। अब किसी भी शादी समारोह में 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में कोविड टीकाकरण के लिए पात्र लोगों में से 50 फीसदी को टीकाकवर मिल गया है। यूपी में 18 वर्ष से अधिक आयु की कुल आबादी करीब 15 करोड़ है। 07 करोड़ 50 लाख से ज्यादा लोगों ने टीके की पहली डोज ले ली है। उत्तर प्रदेश 09 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाने वाला पहला राज्य बन चुका है। यूपी में कोरोना संक्रमण किस कदर कमजोर पड़ चुका है इसका अंदाजा बीते 24 घंटों में हुई टेस्टिंग से सहज ही लगाया जा सकता है। विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 21 हजार 480 सैम्पल टेस्टिंग में मात्र 24 नए मरीजों मिले। 11 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। ताजा स्थिति के मुताबिक प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 193 रह गई है। प्रदेश के 32 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। पिछले दिन हुई कोविड टेस्टिंग में 61 जि़लों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं मिला। यही नहीं, टेस्टिंग और टीकाकरण में नम्बर देश में नंबर एक यूपी में अब तक 07 करोड़ 57 लाख 61 हजार से अधिक सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार अब तक 16 लाख 86 हजार 549 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।
योगी का आदेश: शादी समारोह में अब 100 की इन्ट्री
