कोलकाता। भाजपा छोडक़र फिर से टीएमसी में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को पार्टी मुखिया ममता बनर्जी से मुलाकात की। कोलकाता में हुई इस मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने अपनी खुशी जाहिर की। बाबुल ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पार्टी में वापस आने के बाद जिस तरह से उनका स्वागत किया है, वह उससे अभिभूत हैं।मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद बाबुल सुप्रियो ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि मैं उनसे मिलकर बहुत खुश हूं। उन्होंने बेहद ममत्व और गर्मजोशी के साथ टीएमसी परिवार में मेरा स्वागत किया है। बाबुल ने बताया कि ममता बनर्जी ने उनसे कहा है कि तुम पूरे मन से लोगों की सेवा करो और दिल खोलकर सिंगिंग करो। उनकी इस बात ने मेरा दिल खुश कर दिया है।
बाबुल को दीदी का आदेश: जनता की करो सेवा
