आईआरसीटीसी चलाएगी श्री रामायण यात्रा ट्रेन

नई दिल्ली। श्रद्धालुओं की भारी मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) अधिक से अधिक लोगों को भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों पर जाकर दर्शन करने का मौका दे रहा है। जी हां, राम भक्तों की डिमांड को देखते हुए चार और ‘श्री रामायण यात्रा’ स्पेशल ट्रेन पटरी पर दौडऩे वाली है। कंपनी ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चार और रामायण सर्किट स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। ये ट्रेनें 7 नवंबर से शुरू होने वाली पहली घोषित ट्रेन के अलावा चलेंगी। आईआरसीटीसी के अधिकारी के मुताबिक, नवंबर और जनवरी के महीने में अलग-अलग शहरों यानी मदुरै, पुणे, श्री गंगानगर और अहमदाबाद से ट्रेनें शुरू होंगी। पहली अतिरिक्त ट्रेन 16 नवंबर से शुरू होगी, जबकि दूसरी और तीसरी ट्रेन क्रमश: 25 नवंबर और 27 नवंबर को चलेगी। चौथी ट्रेन 20 जनवरी से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
बता दें कि आईआरसीटीसी ने केंद्र सरकार की पहल ‘देखो अपना देश’ को बढ़ावा देने के लिए यह विशेष पर्यटक ट्रेन शुरू की है। आईआरसीटीसी ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘देखो अपना देश’ की पहल के तहत डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन पहले केवल स्लीपर क्लास के साथ चलती थी। इस डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन में दो बढिय़ा डाइनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, यात्रियों के लिए फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, आधुनिक स्वच्छ शौचालय और शॉवर क्यूबिकल आदि की सुविधा भी उपलब्ध होगी।