नासिक में सडक़ हादसा: पांच की मौत

नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में रविवार को दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। नासिक के लासलगांव-विंचूर रोड पर निफाड तालुका के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी। ऑटो में सवार सभी 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। लासलगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात हुई और सभी मृतक ऑटो रिक्शा में सफर कर रहे थे। ऑटो रिक्शा लासलगांव से विंचूर जा रहा था, जब तेज रफ्तार ट्रक ने इसे रौंद डाला। मृतकों में ऑटोरिक्शा का चालक, 60-65 की उम्र के तीन पुरुष और एक 40 साल का शख्स शामिल है। ट्रक ड्राइवर की पहचान सुनील सोनावाने के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।