औलिया की दरगाह पर कोरोना का साया

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह एक बार फिर बंद होने वाली है। दरगाह कमेटी ने कोविड के मद्देनजर यह फैसला लिया है। दरअसल, लगातार जायरीन की तादाद बढ़ रही है। इस वजह से कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा था। यही वजह है कि कमेटी ने अगले आदेश तक दरगाह को बंद करने का फैसला लिया है।
5 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन औलिया की यौमे विलादत है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि दरगाह पर भारी भीड़ उमड़ सकती है। ज्यादा भीड़ की वजह से कोरोना फैलने का खतरा बढ़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए कमेटी ने दरगाह को बंद करने का फैसला लिया है। बता दें कि 6 सितंबर को कमेटी के आदेश के बाद दरगाह को खोला गया था। इससे पहले पांच अगस्त को दरगाह को खोला जाना था। मगर सही इंतजाम ना होने की वजह से इसे 6 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया था।