लद्दाख में आया भूडोल: तीव्रता रही 4.2

लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में रविवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। इसकी तीव्रता 4.2 दर्ज की गयी। भूकंप का झटका केंद्र शासित प्रदेश के करगिल क्षेत्र में पूर्वाह्न 11 बजकर 29 मिनट पर आया और इसका केंद्र 140 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। अधिकारियों ने कहा कि इससे किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है। हिमालयी क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है।