मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार शाम रोहाना टोल प्लाजा के पास हुआ। मृतकों की पहचान विशाल और सौरभ के तौर पर हुई है। हादसे के बाद ही ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है। वहीं, अन्य एक हादसे में परिवहन नगर के पास सडक़ पार करते समय रविवार शाम एक युवक की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मामले की जांच जारी है।
मुजफ्फरनगर में ट्रक से टकरायी मोबाइक: 2 की मौत
