कोलकाता। टीएमसी ही असली कांग्रेस है’…अपने मुखपत्र में यह बात कहकर तृणमूल कांग्रेस ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है। टीएमसी के मुखपत्र में कांग्रेस पार्टी के बारे में कहा गया है कि उसकी स्थिति किसी युद्ध में थके हुए की तरह हो गई है। टीएमसी के मुखपत्र ‘जागो बांग्ला’ में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा गया है कि यह पार्टी युद्ध लडक़र अब थक गई है और मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते इसे जो कुछ भी संसद में करना चाहिए वो कर पाने में यह सक्षम नहीं है। इस मुखपत्र में दावा किया गया है कि तृणमूल कांग्रेस ही असली कांग्रेस है। बुधवार को अखबार के एडिशन में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ संघर्ष है और जिसे टीएमसी ने किया और पश्चिम बंगाल में जीत भी हासिल की है। मुखपत्र में कहा गया है, ‘भाजपा के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी ने बंगाल में सफलतापूर्वक जीत हासिल की है। लेकिन भाजपा का जहर कई राज्यों में फैल चुका है और इसीलिए टीएमसी इन राज्यों में जा रही है।’
ममता का हमला: टीएमसी है असली कांग्रेस
