कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच गठबंधन आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वोटों के बंटवारे को रोक सकता था। बनर्जी ने लखनऊ जाने से पहले सोमवार दोपहर कोलकाता हवाई अड्डे पर कहा, ‘अच्छा होता अगर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एकजुट होकर लड़े होते। वोट बंट नहीं सकते थे। हमने अनुरोध किया लेकिन उन्होंने (कांग्रेस) नहीं सुनी।” ममता बनर्जी अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान सपा के लिए प्रचार करेंगी। उन्होंने कहा, “मैं अखिलेश यादव के लिए प्रचार कर रही हूं। उसने मुझे आमंत्रित किया। मैं चाहती हूं कि वह जीत जाएं। उसके पास संगठनात्मक सेटअप है। मैं चाहती हूं कि बीजेपी हारे।’
ममता बोलीं: कांग्रेस को यूपी में सपा के साथ आना था
