माया की अपील: संयम नहीं खोए जनता

चुनाव डेस्क। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए छठे चरण का मतदान हो रहा है। इस बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने बसपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संदेश दिया है। मायावती ने एक ट्वीट के जरिए विरोधियों पर हिंसा, अभद्रता और असभ्?य आचरण का आरोप लगाते हुए अपने समर्थकों और जनता से संयम नहीं खोने की अपील की है। मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘यूपी में अब तक पांच चरण के मतदान में निराशा व हताशा के बाद विरोधी लोग अब हिंसा, अभद्रता व असभ्य आचरण आदि के हथकण्डे पर उतर आए हैं, जिससे लोगों को अपना संयम नहीं खोना है बल्कि ऐसी पार्टियों को वोट की मार के जरिए अपनी मजबूत सरकार बनाने के मिशन में डटे रहना है।’
एक अन्?य ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने लिखा- ‘यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें ताकि जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके।’ मायावती ने लोगों से महिला सम्?मान और सुरक्षा के मुद्दे को केंद्र में रखकर मतदान करने की अपील की।