मलाइका निकलीं डॉगी लेकर: फैंस बोले आ गयीं चाची

फीचर डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। मलाइका अरोड़ा को डॉग्स पसंद हैं और वह मौका मिलने पर सुबह खुद ही अपने डॉगी को घुमाने निकलती हैं। हाल ही में जब वह अपने डॉगी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकलीं तो पापाराजी ने इन पलों को कैमरे में कैद किया। मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट टीशर्ट और शॉट्र्स पहन रखे थे। मलाइका अरोड़ा फोन पर बातें करते हुए वॉक कर रही थीं। साथ ही उनका डॉगी भी कभी बालों को हिलाता कभी सड़क पर दौडऩे लगता। मलाइका अरोड़ा का ये वीडियो देखकर लोगों ने उन्हें चाची बता डाला है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘चाची आ गईं’। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दीदी ये आपको लेकर भाग जाएगा।’ एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- ये मॉर्निंग हो गई आपकी।