पूर्व सीएम हरीश रावत बोले: कांग्रेस ही बनाएगी सरकार

देहरादून। एक्जिट पोल के सर्वे पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस ही उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। कहा कि लोगों ने भारी संख्या में कांग्रेस के पक्ष में ही अपने-अपने मत का प्रयोग किया है। उनका साफतौर से कहना है कि जनता भाजपा की गलत नीतियों से पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। पिछले पांच सालों में तीन-तीन मुख्यमंत्री देने वाली भाजपा ने उत्तराखंड में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं किया है। महंगाई बढऩे के साथ ही बेरोजगारी भी बढ़ी है। रावत ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार ने उत्तराखंड से पलायन रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया। डबल इंजन सरकार पर हमला बोलते हुए पूर्व सीएम हरीश कहते हैं कि कोरोनाकाल में भी लोगों की समस्याओं का निदान नहीं किया गया। फिलहाल, भाजपा और कांग्रेसी नेता उत्तराखंड में पूर्ण बहूमत के साथ सरकार बनाने का दावा करते नहीं थक रहे हैं। मतगणना से पहले एक्जिट पोल के कुछ सर्वे में भाजपा-कांग्रेस की कांटे की टक्कर बताई गई है तो कुछ सर्वे में भाजपा तो कुछ में कांग्रेस को बहुमत मिलने की बात सामने आ रही है।