फीचर डेस्क। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने बेटी पलक की बॉडी शेमिंग करने वालों की जमकर क्लास लगाई है। एक्ट्रेस का कहना है कि सोशल मीडिया पर आए दिन लोग पलक की बॉडी टाइप पर भद्दे-भद्दे कॉमेंट्स करते हैं। बता दें कि पलक तिवारी भी अपनी मां की तरह ही एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं। हाल ही में रिलीज हुए उनके पहले म्यूजिक वीडियो बिजली बिजली ने म्यूजिक चाट्र्स में खूब धमाल मचाया था। हार्डी संधू के इस गाने के लिए सलमान खान ने भी ट्वीट किया था। एक ओर पलक जहां अपने सपनों को ऊंची उड़ान देने की कोशिश में जुटी हुई हैं, वहीं दूसरी ओर ट्रोल्स आए दिन उनके पीछे पड़े रहते हैं। श्वेता तिवारी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि उन्हें इस बात से अब कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
भद्दा कमेंट करने वालों पर भडक़ीं श्वेता तिवारी
