स्वछता का स्लोगन जहां लिखा: वही लगा है कूड़े का अंबार

गाजियाबाद। नगर निगम ने जिस पार्क की दीवार पर स्वच्छता सर्वेक्षण का स्लोगन लिखा है उसी दीवार के आगे सडक़ किनारे कूड़े का अंबार लगा है। यहां पर काफी समय से कूड़ा नहीं उठाने से बदबू के चलते लोग परेशान हैं। गाजियाबाद को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम जगह-जगह दीवारों पर रंगाई कराकर स्वच्छता का स्लोगन लिखवा रहा है। लेकिन इसका असर नहीं दिख रहा है। वैशाली सेक्टर-चार स्थित काली बाड़ी मंदिर पार्क की दीवार पर नगर निगम ने हाल ही में स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए स्लोगन लिखवाया था। उसी दीवार के सामने पिछले कई दिनों से कूड़े का ढेर लगा हुआ है। निगम के अधिकारियों को शिकायत मिलने के बाद भी इसे उठाया नहीं जा रहा है। कई दिनों से एक जगह कूड़े का ढेर पड़ा होने से बदबू निकलनी शुरू हो गई है। इससे आसपास के रहने वाले लोगों को बीमारी का खतरा सता रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि आए दिन आवारा पशु भोजन की तलाश में सडक़ों पर गंदगी फैला देते हैं।