व्यापम घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया सीबीआई जांच का आदेश

vayapam
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के व्यापम घोटाले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सुप्रीम कोर्ट ने इस बारे में सीबीआई को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब यह साफ हो गया है कि सीबीआई व्यापम घोटाले से जुड़े सभी मामलों की जांच करेगी। सीबीआई मौत के उन संदेहास्पद मामलों की भी जांच करेगी, जो व्यापम मामले से किसी भी तरह जुड़े हों। मध्य प्रदेश के राज्यपाल को हटाए जाने संबंधी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, मध्य प्रदेश सरकार और राज्यपाल को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट में व्यापम से संबंधित पांच याचिकाओं पर सुनवाई हुई। इन अर्जियों में कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की अर्जी भी शामिल है। इसके अलावा आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी, फॉरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर आनंद राय और सायबर एक्सपर्ट प्रशांत पांडेय की अर्जी भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश के राज्यपाल राम नरेश यादव को हटाया जा सकता है। राज्यपाल श्री यादव के मृत पुत्र शैलेश यादव का नाम भी इस घोटाले में आया था मगर उनकी भी घर में ही मौत हो गयी थी।