बिहार में पहले चरण का प्रचार थम जायेगा आज

bihar electionपटना। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां आखिरी दिन प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकने की कोशिश में होंगी। बिहार चुनाव के पहले चरण में 12 अक्टूबर को 49 सीटों पर मतदान होना है। इस बार का बिहार चुनाव बीजेपी और पीएम मोदी के लिए साख की लड़ाई बन गया है। वहीं 20 साल तक एक-दूसरे के धुर विरोधी रहने के बाद साथ आए नीतीश कुमार और लालू यादव के लिए भी ये चुनाव काफी अहम है। वहीं बिहार चुनाव में जुबानी जंग काफी तेज हो गई हैं। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के खेल में नेता भाषा की मर्यादा लांघ रहे हैं। ऐसे में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों और उनके नेताओं से संयमित भाषा के इस्तेमाल की अपील की है।