प्रचार में ढीले पड़े सांसदों के बीजेपी ने कसे पेंच

bihar-election newपटना। बिहार में चुनाव अभियान में सांसदों के ढीले रवैये से परेशान भाजपा ने अब सभी सांसदों को अपने अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय होकर चुनाव प्रचार करने की हिदायत दी है। पहले व दूसरे चरण के मतदान में भाजपा व राजग के लगभग आधा दर्जन सांसदों के अभियान में कम सक्रियता की शिकायतों के बाद यह तेजी आई है। भाजपा ने अपने सहयोगी दलों लोजपा व रालोसपा को भी कहा है कि उनके सांसद भी प्रचार अभियान में सक्रिय रहें और उन सीटों पर भी प्रचार में हिस्सा लें, जहां सहयोगी दलों के उम्मीदवार हैं। तीसरे व चौथे चरण की 105 सीटों को लेकर भाजपा नेतृत्व कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है। भाजपा को इन दो चरणों से सबसे ज्यादा उम्मीदें है। यहां से 13 सांसदों में से राजग के 12 सांसद हैं। तीसरे चरण में भाजपा सांसद आर के सिंह, अश्विनी चौबे, रामकृपाल यादव, शत्रुघ्न सिन्हा, राजीव प्रताप रूड़ी के क्षेत्रों में मतदान होना है। इनमें पार्टी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा व आर के सिंह को छोड़कर अन्य सभी सांसद चुनाव अभियान में सक्रिय है। सूत्रों के अनुसार सिन्हा व सिंह से पार्टी ने सीधे तौर पर तो कोई बात नहीं की है, लेकिन सभी सांसदों के सक्रिय होने का निर्देश उन पर भी लागू होता है। चौथे चरण में भाजपा सांसद जनकराम, संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह, अजय निषाद, रमा देवी, ओम प्रकाश यादव के क्षेत्रों में मतदान हैं। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह तो प्रदेश के प्रमुख प्रचारक हैं, लेकिन बाकी सांसदों को पूरी ताकत से जुटने को कहा गया है। दरअसल विधानसभा उम्मीदवार तय करते समय कई सांसदों की उनके क्षेत्र में उम्मीदवार तय करने में कोई खास भूमिका नहीं रखी गई थी और उनके सुझाएं नामों पर टिकट भी नहीं दिए गए थे। इसके चलते तमाम सांसद प्रचार में कम दिख रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पहले व दूसरे चरण में सांसदों के सक्रिय न होने की रिपोर्ट के बाद ही अब बाकी सांसदों के पेंच कसे गए हैं।