अखिलेश देंगे इनाम: बताइये घर तोडऩे वालों के नाम

लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को जनेश्वर मिश्र जयंती समारोह में सरकारी बंगले को खाली करने के विवाद पर कहा कि जब हमने घर छोड़ा तो लोगों (मंत्रियों) ने चि_ियां लगानी शुरू कर दी है। लोगों को हमारा ही घर सबसे ज्यादा पसंद आया। हमने जब घर छोड़ा तो उसी रात में हथौड़ा और कुदाल लेकर कुछ लोग गए थे अगर उन लोगों का नाम बता दें तो हम उनको 11-11 लाख देंगे। कुछ लोग टोटी तलाश रहे थे जब सरकार जाएगी तो वही लोग कुछ और तलाशेंगे। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि अगर बीजेपी के गेम में फंस गए तो बीजेपी से जीत नहीं सकते ,हमे उनका फार्मूला ही उन पर लगाना होगा तभी जीत मिलेगी, इसका उदाहरण है गोरखपुर और कैराना है। अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से कहा कि साइकिल का आंदोलन 2012 में भी चला था, कई साइकिल आंदोलन यात्राएं हुई हैं। अब हमारा भी मन कर रहा है कि साइकिल चलायें ,जब साइकिल चलेगी तब बदलाव आयेगा। अब हर महीने हम एक बड़ी साइकिल यात्रा चलाएंगे।