अखिलेश ने पूछा: कितनी गयी जमीन बतायें पीएम

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चीनी मामले पर सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि चीन कभी भी पीछे नहीं हटेगा। वह हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार को डिप्लोमैटिक फ्रंट पर काम करना चाहिए और सबसे बड़ी बात है जनता को सच बताना चाहिए कि हमारी कितनी जमीन छिन गई है।
अखिलेश यादव ने ये बातें लखनऊ स्थित ऐशबाद ईदगाह पर पत्रकारों से कहीं। अखिलेश यादव शनिवार को बकरीद के मौके पर ईदगाह पहुंच थे। यहां पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली से मुलाकात कर उनको बधाई दी। इसके बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि देश सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। पहले पकिस्तान परेशान करता था अब चीन। सरकार को सच बताना चाहिए।