अमर बोले: मुलायम से बात करने के बाद दूंगा इस्तीफा

amar singh

लखनऊ (आरएनएस)। सपा से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने इस्तीफा देने की बात कही है। उनका कहना है कि राज्यसभा सीट के बदले पार्टी में उन्हें अपमानित किया जा रहा है। अब वे मुलायम सिंह से बात करने के बाद तय करेंगे कि आगे क्या करना है। राज्यसभा में हमको मूक-बधिर बना दिया गया है। मुझे वहां बोलने ही नहीं दिया जाता। हम पीछे बैठकर नरेश अग्रवाल और सुरेंद्र नागर के भाषण सुनते हैं। मैं समाजवादी नहीं, मुलायमवादी हूं। ये तय करना होगा कि मुलायम सिंह नेता हैं या नहीं। पार्टी में मेरे साथ-साथ जया प्रदा, बलराम यादव और शिवपाल यादव को भी अपमानित किया जा रहा है। मेरे लिए राजनीति नहीं, पर्सनल रिलेशन मायने रखते हैं। अखिलेश की सरकार में वही लोग ऐश कर रहे हैं, जो मायावती के राज में कर रहे थे। मैं दोबारा सपा में मुलायम सिंह की वजह से आया था। उनसे बात करने के बाद आगे की तैयारी करूंगा। बता दें कि अमर सिंह और जया प्रदा को फरवरी 2010 में समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया था। दोनों ने 2011 में राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी बनाई। यूपी इलेक्शन में 403 में से 360 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे। लेकिन एक भी सीट नहीं मिली। अमर सिंह मार्च 2014 में राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में फतेहपुर सीकरी से चुनाव भी लड़ा, लेकिन हार गए। हाल ही में वे सपा में लौटे। पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजा।