दिल्ली में घट गयी डीजल की खपत

नयी दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से जारी सांख्यिकी पुस्तिका में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में 2016-17 में डीजल की खपत घटकर 12,67,000 मीट्रिक टन हो गई।साल 2015-16 में दिल्ली में 15,08,000 मीट्रिक टन डीजल की खपत हुई।बहरहाल, पेट्रोल की खपत में मामूली बढ़त हुई। साल 2015-16 में पेट्रोल की खपत 9,02,000 मीट्रिक टन थी जो 2016-17 में बढक़र 9,06,000 मीट्रिक टन हो गई।इस पुस्तिका के अनुसार 2016-17 में 29,690 ई-रिक्शा सहित 7.78 लाख नए वाहन पंजीकृत हुए।दिल्ली सांख्यिकी पुस्तिका को दिल्ली सरकार के अर्थशास्त्र और सांख्यिकी निदेशालय द्वारा तैयार किया जाता है।इसमें कहा गया कि 2016-17 में दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में 10 फीसदी से अधिक वृद्धि हो गई।