दिल्ली में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण प्रतिदिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बीते तीन दिनों से लगातार संक्रमण के पांच हजार से अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं और रोज पिछले दिन से अधिक केस दर्ज हो रहे हैं। शुक्रवार को भी यह स्थिति जारी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, आज कुल 5891 मामले सामने आए हैं। वहीं कुल 47 लोगों की कोरोना के कारण जान गई है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में पहली बार पांच हजार से अधिक मामले आए थे और कुल केस की संख्या 5673 थी। गुरुवार को 5739 मामले दर्ज हुए और आज सर्वाधिक 5891 नए केस सामने आए हैं।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 5891 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 81 हजार 644 तक पहुंच गई है। आज कुल 4433 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं। दिल्ली में अभी तक कुल 3 लाख 42 हजार 811 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। आज हुई 47 मौतों के साथ ही कोविड-19 की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 6470 हो गई है।