बिहार चुनाव: एनडीए में उठापटक जारी

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राजग के ऑल इज वेल के दावे के बावजूद अंदरूनी उठापटक जारी है। यही वजह है एनडीए अब तक सीट शेयरिंग की घोषणा तक नहीं कर सकता है जबकि विपक्षी महागठबंधन ने अपने साझीदारों के साथ सीट पर फंसे पेच को सुलझाते हुए सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है।
उधर लोक जनशक्ति पार्टी की अहम संसदीय बैठक संस्थापक रामविलास पासवान की सेहत का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया गया। लोजपा अध्यक्ष और उनके बेटे, चिराग पासवान ने ट्वीट किया कि उनके पिता को शनिवार देर रात दिल का ऑपरेशन करना पड़ा। एलजेपी ने एनडीए में बने रहने पर सस्पेंस बनाए रखा है।नाम नहीं छापने की शर्त पर पार्टी के नेता ने बताया कि भाजपा और जदयू के बीच कुछ सीटों पर साझा समझौते समेत नए घटनाक्रमों के मद्देनजर पार्टी की संसदीय दल की बैठक रविवार दोपहर बाद आयोजित की जा सकती है।