बिहार में मंदिर के शिवलिंग में उभरी शिव की आकृति

Pura_Mahadev_Meerut_shivalingaमांझी (आरएनएस)। बिहार के मांझी प्रखंड के डूमाईगढ़ में एक अजीबोगरीब घटना हुई है। यहां के शिव मंदिर में पुराने शिवलिंग के एक सिरे का रंग अचानक सफेद हो गया और इसमें भगवान शिव की आकृति उभर आई। जटा की आकृति के अलावा उसमें से जल का निकल रहा है फव्वारा। यह सुन और देख अधिकतर लोग अचंभित हो गये। आज के वैज्ञानिक युग में भी लोग इस कौतूहलपूर्ण वाकये को देखने-सुनने के लिए आने लगे। इस शिव मंदिर परिसर में 1980 में स्थापित हुआ था यह शिव लिंग। पूरब दिशा वाले हिस्से में भगवान शिव की आकृति उभरने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन के दो बजे गांव के बालक राहुल सहनी समेत अन्य बच्चों ने देखा कि अचानक तेज हवा के साथ मंदिर के पूरब का दरवाजा खुला और एक अलौकिक प्रकाश के साथ शिव लिंग पर आकृति उभर आई। यह बात धीरे-धीरे गांव में फैली और फिर आस-पास के गांवों में। मंगलवार से और भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है।