भुजबल की गिरफ्तारी से राजनीति हुई गर्म

chagan bhujमुंबई। एनसीपी ने वरिष्ठ पार्टी नेता छगन भुजबल की गिरफ्तारी को बीजेपी की प्रतिशोध की राजनीति करार दिया और कहा कि उनकी गिरफ्तारी की जरूरत नहीं थी क्योंकि वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ सहयोग कर रहे थे। एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह बीजेपी की प्रतिशोध की राजनीति है। उनको गिरफ्तार करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि वह ईडी के साथ सहयोग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय बिना उनको गिरफ्तार किए आरोपपत्र दाखिल कर सकता था। यह बीजेपी शासन की सोच को दिखाती है। एनसीपी भुजबल के समर्थन में है।