योगी का डंडा: भ्रष्टाचार किया तो जायेंगे जेल

 

गोरखपुर। सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एलान किया। योगी ने कहा कि भर्तियों में भ्रष्टाचार हुआ तो जिम्मेदारों को बर्खास्त कर न केवल जेल भेजेंगे, बल्कि सम्पत्ति भी छीन कर गरीबों में बांट दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र के जंगल कौडिय़ा ब्लाक पर आयोजित लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 3-4 वर्ष पूर्व कैम्पियरगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर लौट रहा था, चिउटहवां गांव के पास भीड़ देख कर घर में गया। पता चला कि मॉ-बाप का इकलौता बेटा सारी योग्यता रखने के बाद भी पुलिस भर्ती में चयनित नहीं हुआ, इसलिए आत्महत्या कर ली।इसलिए जब हमारी सरकार आई तो निर्णय लिया कि बिना भेदभाव के पुलिस में भर्तिया मेरिट के आधार पर होगी। भर्तियों में भष्ट्राचार करने वालों को बर्खास्त कर जेल भेजा जाएगा, उनकी सम्पत्ति जप्त कर गरीबों में बांट दिया जाएगा। नौजवानों के साथ खिलवाड़ करने की छूट किसी को नहीं दी जाएगी, नौजवान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा। पुलिस में 1 लाख 62 हजार भर्तियां की जाएगी, बेसिक शिक्षा विभाग में 1लाख 37 हजार नियुक्तियां होगी जिनमें 68 हजार 500 की नियुक्तियां निकल चुकी हैं। अधिनस्थ सेवा चयन आयोग में 60 हजार नियुक्तियों, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा चयन आयोग में भी नियुक्तियां होगी। शिक्षित बेजारोजगारों को जहां नौकरियां देने जा रहे हैं, वहीं ज्यादा पढऩे -लिखने से वंचित रह गए नौजवानों को प्रधानमंत्री कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षित कर रोजगार प्रदान करेंगे।मंच पर उपस्थित ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य (स्वतंत्र प्रभार)राज्य मंत्री डा. महेन्द्र सिंह से मुखातिब होते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गोरखपुर जनपद के हर गांव में महिलाओं को स्वयं सेवी समूह बने। इन समूहों की महिलाओं को प्रशिक्षण और आर्थिक मदद उपलब्ध करा कर स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए।