राजब्बर के चॉपर को लेकर शिकायत

पटना। प्रदेश कांग्रेस ने चुनाव में स्थानीय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सत्ता पक्ष के मेल में आकर प्रशासन कांग्रेस के कार्यक्रमों की जानबूझकर देर से अनुमति दे रहा है। इससे उसका प्रचार अभियान प्रभावित हो रहा है। कांग्रेस ने पहले चरण के चुनाव प्रचार में स्टार प्रचारक अभिनेता व सांसद राजबब्बर के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की मंजूरी मिलने में हुई देरी पर भी सवाल उठाया है।कांग्रेस की लीगल कमेटी चेयरमैन वरुण के चोपड़ा, कन्वेनर आशुतोष रंजन पांडेय ने आयोग को ज्ञापन सौंपकर यह शिकायत की है। इन्होंने शिकायत में कहा है कि स्थानीय प्रशासन राजग गठबंधन के हितों को ध्यान में रखकर कांग्रेस के कार्यक्रमों की अनुमति देने में देरी कर रहा है। उदाहरण देते हुए कहा गया है कि उनके स्टार प्रचारक राजबब्बर के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की अनुमति आखिरी क्षणों में दी गई। उन्होंने कहा है कि ऐसा जानबूझकर किया जा रहा है, जो लोकतंत्र में सबको समान अवसर की भावना के प्रतिकूल है।कांग्रेस की इस शिकायत को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजूनाथ कुमार सिंह ने इससे संबंधित दिशा निर्देश सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की शिकायत पर समय सीमा के अंदर जांच कर कार्रवाई की जाये।