राजस्थान विस सत्र 31 से: कृषि संशोधन बिल की तैयारी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा की बैठक 31 अक्तूबर से फिर होगी जिसमें केंद्र द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी कानूनों के खिलाफ पंजाब सरकार की तर्ज पर संशोधन विधेयक लाए जाने की संभावना है।राजस्थान विधानसभा सचिवालय द्वारा शनिवार को इस बारे में अधिसूचना जारी की गई। इसके अनुसार राजस्थान विधानसभा के पांचवें सत्र की बैठक 24 अगस्त को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी, वह अब 31 अक्टूबर हो पुन: होगी।अधिसूचना के अनुसार राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने विधानसभा की यह बैठक राज्य सरकार द्वारा अति आवश्यक शासकीय विधाई कार्य संपादित किए जाने हेतु की गई अनुशंसा पर बुलाई है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस सरकार इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित कृषि संबंधी विधेयकों का राज्य में प्रभाव ‘निष्प्रभावी’ करने के लिए संशोधन विधेयक ला सकती है।