हाथरस कांड: योगी पर विपक्ष का हल्लाबोल

हाथरस। हाथरस कांड के बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है। पुलिस ने मृतक के गांव की किलेबंदी कर दी है और वहां किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। मीडिया और नेताओं की एंट्री को बैन कर दिया गया है। मीडियाकर्मियों से पुलिस नोकझोंक हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार के लोगों का फोन बंद करा दिया गया है और परिवार के किसी भी सदस्य को बात करने की मनाही है। इस बीच, विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए इस पर्देदारी पर हमला बोला है।
योगी सरकार के आदेश के बाद पुलिस ने मृतका के गांव जाने वाले सारे रास्तों को बंद कर दिया है। वहां मीडिया को भी नहीं जाने दिया जा रहा है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को भी जाने से रोका जा रहा है। गांव में भी किसी को भी एंट्री नहीं दी जा रही है। हाथरस पुलिस ने मीडिया, राजनीतिक लोगों और अन्य लोगों को एंट्री गांव में गुरुवार को ही बैन कर दी थी।
गांव के चारों तरफ कड़ा पहरा है। भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। किसी भी गांव वाले को गांव के बाहर जाने और बाहर से किसी को भी गांव में आने के इजाजत नहीं है। मीडिया को गांव से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर ही रोका गया है।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के नेतृत्व में पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल को हाथरस सीमा पर रोक दिया गया है। वे मृतका के परिवारवालों से मिलने जा रहे थे। इस बीच, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाथरस की घटना को काफी दुखदायी बताया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह पीडि़त परिवार से राज्य सरकार पेश आ रही है वह भी गलत है।
शुक्रवार को मीडिया ने जब पीडि़ता के परिवार से बात करने का प्रयास किया तो परिवार के हर सदस्य का मोबाइल बंद था। काफी प्रयास के बाद भी सबसे मोबाइल स्विच ऑफ मिले। मीडिया में खबर फैलते ही जब प्रशासन से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने जवाब पर टाल-मटोल कर दिया।
कुछ देर बाद पीडि़ता के भाई का मोबाइल स्विच ऑन किया गया लेकिन लगातार फोन मिलाने के बाद भी वह किसी का फोन नहीं उठा रहा है। मीडिया रिपोट्र्स है कि पुलिस-प्रशासन ने पीडि़ता के घरवालों पर पहरा सख्त कर दिया है। किसी को मोबाइल पर भी बात करने की अनुमति नहीं है। कोई भी घरवाला मीडिया से बात नहीं कर सकता है।
गुरुवार को डीएम प्रवीण कुमार पीडि़ता के घर गए थे। यहां उन्होंने पीडि़ता के पिता से बात की और उन्हें बातों-बातों में धमकी दी थी। वायरल वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे थे कि आप अपनी विश्वसनीयता खत्म मत करो। ये मीडिया वाले मैं आपको बता दूं, आधे आज चले गए और आधे कल चले जाएंगे। हम आपके साथ खड़े हैं, आपकी इच्छा है कि आपको बार-बार बयान बदलना है कि नहीं बदलना है। अभी हम भी बदल जाएं।