जनसंख्या नियंत्रण से ही समाज बनेगा बेहतर

cm
लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनसंख्या को नियंत्रित करके ही समाज को बेहतर बनाया जा सकता है। जनसंख्या वृद्धि जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जनसामान्य को जागरूक किया जाना आवश्यक है। यह जानकारी देना भी जरूरी है कि छोटा परिवार ही खुशहाली का आधार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए जनसंख्या वृद्धि की दर को नियंत्रित करना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा जनसंख्या स्थिरता पखवारा 11 से 24 जुलाई का शुभारम्भ भी किया। जागरूकता पखवारे के अवसर पर मुख्यमंत्री ने एक सीडी भी लांच की, जिसमें परिवार नियोजन व छोटे परिवार के महत्व को दर्शाया गया है। कार्यक्रम के अन्त में मुख्यमंत्री ने हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की, जिस पर लोगों ने हस्ताक्षर कर प्रदेशवासियों को स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन उपलब्ध कराने के लिए संकल्प लिया।