कांग्रेस बोली: सीएम का अधूरा कदम

congress logoलखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल खत्री ने मंत्रिमण्डल से आठ मंत्रियों को बर्खास्त किये जाने एवं नौ मंत्रियों के विभाग वापस लिये जाने पर कहा कि एक नहीं बल्कि अनेकों बार समाजवादी पार्टी के मुखिया ने मंत्रिमण्डल के सदस्यों को सुधरने एवं भ्रष्टाचार से दूर रहने की बार-बार चेतावनी दी, लेकिन आज मुख्यमंत्री द्वारा एकाएक ऐसा निर्णय लेकर अपनी सरकार की छवि को साफ सुथरा करने का कथित प्रयास किया गया है वह देर से उठाया गया अधूरा कदम है क्योंकि अभी भी वह मंत्री जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं वह अपने पदों पर बने हुए हैं इससे कोई फर्क पडऩे वाला नहीं है।
डॉ खत्री ने कहा कि प्रदेश की जनता इस वर्तमान सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली से पूरी तरह वाकिफ है। सच्चाई तो यह है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आने वाले 2017 के विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरणों को बिठाने के प्रयासों के तहत ऐसा कदम उठाया है। उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रति प्रदेश की जनता में भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, साम्प्रदायिक दंगे आदि को लेकर आक्रोश व्याप्त है और जनता निश्चित तौर पर आने वाले 2017 के चुनाव में इनको सत्ता से हटाकर इसका जवाब देगी।