नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि वह तो ज्यादातर विदेश में ही रहते हैं। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को झूठों की पार्टी बताया है। एक निजी चैनल पर प्रकाशित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने महाराष्ट्र की भाजपा-शिवसेना की सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। ठाकरे ने कहा कि इन दोंनों के बीच इस तरह से झगड़ा चलता है जो किसी घर में मियां-बीवी के बीच भी नहीं देखा जाता। उन्होंने साफ कहा कि महाराष्ट्र में इस गठबंधन की सरकार बनने के बाद राज्य के नहीं बल्कि देवेंद्र फडऩवीस के ही अच्छे दिन आए हैं। मनसे प्रमुख का कहना था कि वह जो कहते हैं वह करके दिखाते भी हैं। इस प्रोग्राम के दौरान उन्होंने बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन पर दिए बयान पर भी अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके बयान में कुछ भी गलत नहीं था। राज ठाकरे ने कहा कि भारत अमेरिका नहीं है। लेकिन भारत यूरोप जरूर है जहां हर राज्य एक देश की ही तरह है। उन्होंने गडकरी को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने हमेशा ही देश का विकास किया है। लिहाजा अब पीएम बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड का विकास करें।