बेरिया के बोल: हमसे का भूल हुई जो इ सजा हमका मिली

Shiv Kumar Beriya

कानपुर। उत्तर प्रदेश सरकार से बर्खास्त किये गये कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद के समाजवादी पार्टी विधायक शिव कुमार बेरिया खुद को अचानक मंत्रिमंडल से हटाये जाने से काफी निराश और हताश हैं। उनका कहना है कि उनकी गलती क्या थी यह नहीं बताया गया लेकिन इसके बावजदू वह पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहेंगे। अचानक मंत्रिमंडल से हटाये जाने से दु:खी बेरिया ने आज कहा कि पद से हटाने या पद देने का अधिकार मुख्यमंत्री का होता है। इस तरह की किसी कार्यवाही की उम्मीद नहीं थी, मुझे बुलाकर मेरी गलती भी नहीं बतायी गयी बस मंत्री पद से हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का हर फैसला स्वीकार है और पार्टी या संगठन जो भी काम देगा उसे वह पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी कभी नहीं छोड़ेंगे। वह इस पार्टी से तीन बार विधायक बने हैं और इसी पार्टी में रहेंगे। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्री पद से हटाने से पहले मुझसे मेरे कामकाज के बारे में पूछ तो लिया होता इस बात का अफसोस रहेगा। दूसरी ओर शहर के समाजवादी पार्टी के कुछ अन्य नेताओं का कहना है कि बेरिया पड़ोसी जिले कानपुर देहात के रसूलाबाद से विधायक थे लेकिन वह रहते कानपुर में थे और यहीं राजनीति भी करते थे। अपने क्षेत्र की उपेक्षा और वहां के कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान न किये जाने के कारण उन्हें संभवत: मंत्री पद से हटाया गया है।