टीएस ठाकुर होंगे देश के अगले चीफ जस्टिस

justis TS Thakurनई दिल्ली। जस्टिस टीएस ठाकुर देश के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। वह वर्तमान चीफ जस्टिस एचएल दत्तू के दो दिसंबर को सेवानिवृत्त होने पर अपना पदभार ग्रहण करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश दत्तू ने शीर्ष अदालत के वरिष्ठतम न्यायाधीश ठाकुर को अपनी जगह नियुक्त करने की सरकार से सोमवार को सिफारिश की। जस्टिस ठाकुर की नियुक्ति के मामले में कानून मंत्रालय से औपचारिकता पूरी होने के बाद उनकी फाइल प्रधानमंत्री कार्यालय भेजी जाएगी। इसके बाद राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने पर उनकी नियुक्ति संबंधी वारंट जारी किया जाएगा। जस्टिस ठाकुर देश के 43वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। उनका जन्म 4 जनवरी 1952 को हुआ था और उन्होंने बतौर वकील अक्टूबर 1972 में अपना पंजीकरण करवाया। जस्टिस ठाकुर ने जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में दीवानी, फौजदारी, टैक्स, सांविधानिक मामलों और नौकरी से संबंधित मामलों में वकालत शुरू की। इसके बाद उन्होंने अपने पिता मशहूर अधिवक्ता स्व. डीडी ठाकुर के चैंबर में काम शुरू किया। जस्टिस ठाकुर के पिता भी जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के न्यायाधीश और फिर केंद्रीय मंत्री रह चके हैं। न्यायमूर्ति ठाकुर को 17 नवंबर 2009 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया। देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका कार्यकाल 4 जनवरी 2017 तक रहेगा।