लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश के एक न्यूज चैनल द्वारा दिखाई गई रिपोर्ट कि समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की हत्या की साजिश की जा रही है का खण्डन करते हुए उसे निराधार, मिथ्या, मनगढं़त एवं तथ्यों से परे बताया है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि यह रिपोर्ट जानबूझकर समाजवादी पार्टी को बदनाम करने के उद्देश्य से प्रसारित की गई है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में चैनल को कानूनी नोटिस दिए जाने की कार्रवाई की जाएगी। समाजवादी पार्टी जनकल्याणकारी नीतियों व सिद्धान्तों में यकीन रखती है। समाजवादी उसूलों पर चलकर सपा ने व्यापक जन समर्थन हासिल किया है। इस पार्टी का ऐसी खबरों व रिपोर्टों से कोई सरोकार नहीं है और न ही कोई लेना-देना है। इस प्रकार की रिपोर्ट व खबर हताशा व निराशा का परिचायक है तथा इसका उद्देश्य लोगों को दिग्भ्रमित करना है। इस सम्बन्ध में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।