एग्जिट पोलों में कायम है नितिश का दबदबा, महागठबंधन आगे

bihar chunav survey

नई दिल्ली। बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। अब तक सामने आए पांच एग्जिट पोल्स में महागठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है, सिर्फ एक पोल में एनडीए को बढ़त बताई जा रही है। टाइम्स नाउ-इंडियाटीवी-सीवोटर के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 122 और बीजेपी को 111 सीटें मिल रही हैं तो इंडिया टुडे-सिसेरो वोटर सर्वे में एनडीए को 120 और महागठबधन को 117 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। वहीं, न्यूज नेशन के एग्जिट पोल में बीजेपी को 117 और महागठबंधन को 122 सीटें मिलती नजर आ रही हैं। एबीपी-नीलसन के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 130 और बीजेपी को 108 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान लगाया गया है।